65 साल के बुजुर्ग को  रस्से से बिजली के खंभे से बांधा, मारपीट की, पुलिस ने करवाया मुक्त, केस दर्ज 

65 साल के बुजुर्ग को  रस्से से बिजली के खंभे से बांधा, मारपीट की, पुलिस ने करवाया मुक्त, केस दर्ज 
X

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।  नायकों का बाडिय़ा के 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को सापोला गांव में कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर न केवल मारपीट की, बल्कि तेजाजी चौक में ले जाकर बिजली के खंभे से बांध दिया और दुबारा मारपीट कर दी। मौके पर पहुंची शंभुगढ़ पुलिस ने बुजुर्ग को मुक्त करवा दिया। पुलिस ने बुजुर्ग की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि नायकों का बाडिय़ा निवासी रामा 65 पुत्र गंगाराम नायक ने शंभुगढ़ थाने में रिपोर्ट दी । इस रिपोर्ट के अनुसार, रामा, अक्का चलाने के लिए बैल खरीदने मोपेड लेकर सापोला गया। जहां उसे पता चला कि बैल टोंकरवाड़ में है। वह अपनी मोपेड रुपा भील निवासी सापोला के घर पर खड़ी कर राजेश की बाइक से सापोला से रवाना होकर टोंकरवाड़ गया।   वहां सुखा भील का बैल खरीदा । बैल  लेकर वह पैदल ही गांव के लिए रवाना हुआ । इस बीच, बैल भड़क कर   रामा के हाथ से छुडाकर भाग गया। रामा ने राजेश को फोन कर वापस बुलाया ।   दोनों बाइक से वापस सापोला गांव रुपा भील के घर आये। रुपा भील भी टोंकरवाड रामा के साथ गया था। रुपा भील के घर से रामा अपनी मोपेड लेकर वापस अपने घर जा रहा था कि शाम करीब सात बजे  सुखदेव पुत्र हजारी रेगर, रामदेव पुत्र जेठू रेगर, जेठू पुत्र हीरालाल रेगर, चतराराम पुत्र हीरालाल रेगर  निवासी सापोला व इनके साथ अन्य 10-15 लोग थे, जिन्होंने  रामा को रास्ते में रोक कर मारपीट की। इसके बाद उसे तेजाजी चौक के पास ले गये, जहां बिजली के खंभे से उसे रस्सी से बांध दिया और दुबारा मारपीट की। 
गांव के ही लोगों के फोन करने पर शंभुगढ़ पुलिस मौके पर आई, जिसने रामा को खंभे से खोला और शंभुगढ़ ले गई। उसका मेडिकल करवाया। पुलिस ने रामा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Photo File

Next Story