राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा में संपन्न हुई 66वीं वृत्त स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) बालकों को पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि बालक का सर्वांगीण विकास हो सके, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है जिस प्रकार व्यक्ति को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए पढ़ाई आवश्यक है उसी प्रकार विकासोन्मुखी बनाने के लिए खेल भी आवश्यक है । उक्त विचार शुक्रवार को ग्राम पंचायत सिडियास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा में संपन्न हुई 66वीं वृत्त स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता ( छात्र वर्ग ) के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस उसे तराशने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु सामरिया ने प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि अत्यंत कम समय में ग्राम पंचायत सिडियास के हरिपुरा के निवासियों ने जो व्यवस्था की है वास्तव में सराहनीय है एवं उन्होंने ग्राम वासियों को बधाई देते हुए तीन दिवसीय प्रतियोगिता के सफल संपन्न होने पर आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान सांवरलाल कुमावत ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं ग्रामीणों व विद्यालय परिवार की मुख्य मांग विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी में क्रमोन्नत करने की रखी जिस पर प्रधान कुमावत ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम में सत्यनारायण कुमावत मनोनीत पार्षद नगर परिषद भीलवाड़ा ने कहा कि बच्चों को विद्यालय समय में कुछ समय निकालकर नियमित रूप से खेलने का अभ्यास करवाना चाहिए ताकि टूर्नामेंट के समय अच्छा प्रदर्शन कर सकें।इस अवसर पर पूर्व सरपंच शैतान सिंह, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश गुर्जर ने अपने विचार व्यक्त किए । शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल प्रजापति ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 27 टीमों के साथ 300 प्रतियोगियों ने भाग लिया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच इंदिरा देवी गुर्जर ,अध्यापक मुकेश कुमार स्वर्णकार ,जगदीश चंद्र प्रजापति , रामजसी जीनगर, मोनिका पुरोहित ,पिंकी कुमारी, रमेश चंद्र, प्रधानाध्यापक गोपाल लाल छापरवाल, शिव प्रसाद शर्मा ,कैलाश शर्मा , अध्यापक नारायण लाल कुमावत, दलीचंद खटीक ,अबुल फजल शेख, सुरेश कुमार सर्वा,जीएसएस अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, व्यवस्थापक सुरेश चंद्र जाट , पुर्व जीएसएस अध्यक्ष जमना लाल भड़ाना, शोभा लाल जाट, नारायणलाल कुमावत ,जमना लाल कुमावत, सुवालाल कुमावत, राजकुमार कुमावत, शंकरलाल माली, बंशी लाल कुमावत ,भंवर कुमावत, नंगजी राम माली ,कैलाश कुमावत ,नारायण कुमावत ,भंवर लाल माली समेत कई उपस्थित थे। तकनीकी सलाहकार अर्जुन सिंह ने बताया की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी में प्रथम सूरजपुरा एवं द्वितीय लसाडिया रहे जबकि खो-खो में प्रथम बेरा विद्युतीय हरीपुरा की टीम रही । कार्यक्रम का संचालन गोपाल लाल जाट अध्यापक ने किया ।विजेता प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भोजन एवं अल्पाहार की व्यवस्था करने वाले भामाशाह का भी सम्मान किया गया।