ट्रक से 67 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, दो आरोपी गिरफतार

ट्रक से 67 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त, दो आरोपी गिरफतार
X


चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 67 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब निवासी दोनों आरोपी ट्रक में भरे काबुली चने के कट्टों के बीच अवैध डोडाचूरा छिपा कर ले जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि मंगलवार को थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सौदा मय पुलिस जाब्ता कानि. बलवन्तसिंह, हेमव्रतसिंह, भजन लाल, बबलु कुमार व मनोहर सिंह के साथ हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक ट्रक आया जिसको रुकवाया गया जो चालक व उसके साथ बैठा खलासी काफी घबरा गये। दोनो की गतिविधि संदिग्ध पाए जाने पर ट्रक की नियमानुसार तलाशी ली गई तो ट्रक में काबुली चनो से भरे बैग रखे पाये। जिनकी गहनता से तलाशी ली गई तो कट्टो के बीच में तीन कट्टो मे अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ हो छीपा रखे थे। डोडा चुरा का कुल वजन 67 किलोग्राम हुआ। अवैध डोडाचूरा व ट्रक को जब्त कर चालक पंजाब के बहक गुजरान थाना जीरा जिला फीरोजपुर निवासी हरजिन्द्र सिहं पुत्र भुट्टा सिहं सिख व खलासी बलवन्त सिहं पुत्र जगीर सिहं को गिरफ्तार किया गया। थाना सदर पर एन डी पी एस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम डोडा चुरा के बारे मे पुछताछ की जा रही है।

  1.  
Next Story