निःशुल्क चिकित्सा शिविर मंे 671 रोेगी लाभन्वित

निःशुल्क चिकित्सा शिविर मंे 671 रोेगी लाभन्वित
X


चित्तौड़गढ़। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर बूंदी रोड स्थित छिपा जमात खाने में आयोजित किया गया। इमरान खान ने बताया कि शहर क़ाज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी, विनोद यति महाराज, रईस गौरी, गुरुद्वारा हेड ग्रंथि सतनाम सिंह, चित्तौड़ व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुनील जागेटिया ने फीता काट कर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में सभी प्रकार के रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में ईसीजी, शुगर एवं बीपी की निशुल्क जांचे की गई मोतियाबिंद मरीज़ को निःशुल्क चश्मे दिए एवं रोगियों को दवाइयाँ भी निशुल्क दी गई। कुल 671 मरीज लाभन्वित हुए। शिविर के अंत में ट्रस्ट द्वारा समस्त मेडिकल टीम का उपरना पहना कर मोमेंटो देकर उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। इस दौरान जुल्फिकार मास्टर, अब्दुल गनी शैख, इस्माईल मंसूरी, इब्राहिम मंसूरी, फिरोज़ खान, लोकेश भड़कत्या, सुरेश श्रीमाल, पार्षद गौस मोहम्मद, आरिफ़ अली, पार्षद युसूफ भैय्या, इम्तियाज लोहार, सलीम अशरफी, मुबारिक खान, इमरान खान, ताहिर हुसैन, मोहम्मद आसिफ़, रफीक नागौरी, गुलाम रसूल खान,यास्मीन शैख, रईस मंसूरी, रेहाना परवीन, जिया उल मुस्तफा, आज़ाद अली, इरशाद शैख, सिद्दिक खान, डॉ यासीन मंसूरी, इरशाद छिपा, हाजी रफीक शैख, कौसर नियाज़ी, राजू शालीमार, हुसैन मीर आसिफ, रफीक नीलगर, हैदर शैख उपस्थित थे।

Next Story