मोटरसाइकिल सवार से 690 ग्राम अवैध अफीम जब्त, 2 आरोपी गिरफतार
चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 690 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि बस्सी थानाधिकारी गणपत सिह मय जाप्ता एएसआई भंवर लाल, हैड कानि रोडूलाल, विक्रम सिह, कानि रोशन लाल द्वारा बल्दरखां चैराहे से आगे हाईवे रोड पर नाकाबन्दी के दौरान बल्दरखां की तरफ से मोटर साईकिल आती हुई दिखाई दी। जिसका चालक व उसके साथ पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर नाकाबन्दी स्थल से 20 मीटर पहले मोटर साईकिल को वापस घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, जिनका पीछा कर घेरा देकर रोका। उक्त मोटर साईकिल चालक एवं उसके पीछे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम दिलीप कुमार पिता घनश्याम धाकड निवासी भैरूसिह जी का खेडा व पीछे बेठे व्यक्ति ने अपना नाम कुलदीप सिह पिता मोहन सिह जाट सिक्ख निवासी कालिया वाला थाना सदर मोगा जिला मोगा पंजाब होना बताया, जिनकी तलाशी में कब्जे से 690 ग्राम अफीम बरामद की गई। अवैध अफीम व मोटर साइकिल को जप्त कर दोनो को गिरफतार कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।