लॉरेंस और संपत नेहरा गैंग के 7 गुर्गे अरेस्ट:राजस्थान में गैंगवार से बचने के लिए सूरत आकर छिपे हुए थे

लॉरेंस और संपत नेहरा गैंग के 7 गुर्गे अरेस्ट:राजस्थान में गैंगवार से बचने के लिए सूरत आकर छिपे हुए थे
X

सूरत।  कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के सात गुर्गों को गिरफ्तार करने में सूरत क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। अरेस्ट किए गए सभी आरोपी सूरत के पिपलोद इलाके के शाश्वतनगर में एक ड्राइवर के साथ अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे। ये सभी राजस्थान में हो रही गैंगवार से बचने के लिए सूरत भाग आए थे।

ढाई महीने से सूरत में रह रहे थे
सूरत क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान के जुंझनू जिले के पिलानी कस्बे के दिगपाल पिलानी गैंग से लड़ाई के चलते लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग के 7 गुर्गे गुजरात के सूरत शहर आ गए हैं। यहां वे किसी ट्रक ड्राइवर और रसोइए की मदद से पहचान छिपाकर रह रहे हैं। इसके बाद सूरत क्राइम ब्रांच ने अपना जाल बिछाया और सभी को एक साथ दबोच लिया।

Next Story