घर से 7 किलो 760 ग्राम अवैध अफीम बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घर से 7 किलो 760 ग्राम अवैध अफीम बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने चित्तौड़िया गांव के एक मकान में सीढियों के नीचे गड्डा खोद स्कीम बना स्टॉक कर रखी 7 किलो 760 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही मकान की तलाशी में एक लाख से अधिक संदिग्ध नगद राशि भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त अफीम की अनुमानित कीमत 40 लाख आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदत निर्देशों व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के भंडारण के खिलाफ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी गंगरार श्रवण कुमार संत के सुपरविजन में थानाधिकारी राशमी प्रेमसिह जाप्ते के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान थानाधिकारी कपासन गजेन्द्र सिंह पुनि ने सूचना दी कि उनके द्वारा 1 किलो 550 ग्राम अफीम के साथ बाबरिया खेड़ा निवासी रमेश चन्द्र उर्फ रामेश्वर पुत्र नारायण लाल जाट को पकड़ा है। जिसने उसके पास बरामद अफीम चित्तौडिया निवासी भगवान लाल जाट पुत्र भैरूलाल जाट के यहां से लाना बताया है, साथ ही उसके घर पर और अफीम भी होना बताया है। थानाधिकारी कपासन की सूचना पर चित्तौड़िया गाव मंे भगवान लाल के घर पर नियमानुसार दबिश देकर सघन तलाशी ली गई जिसमे गुप्त स्कीम बनाकर जमीन में गड़े हुये प्लास्टिक ड्रम में कुल 7 किलो 700 ग्राम अफीम अलग अलग प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर स्टॉक कर छुपाई हुई पाई गई। घर की तलाशी के दौरान घर से एक लाख नौ हजार पांच सौ रूपये संदिग्ध राशि भी मिली। अफीम व संदिग्ध राशि को जब्त कर आरोपी चित्तौड़िया निवासी भगवान लाल पुत्र भैरू लाल जाट को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त, आरोपी दो भाई गिरफ्तार
मंगलवाड थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 45 लाख आंकी गई है। तस्करी में शामिल दोनो भाई सिरोही जिले के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी डॉ कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी मंगलवाड़ रविन्द्र चारण थाने के एएसआई संतोष कुमार, कानि. करनलसिंह, छोगालाल, मनोज व दिलीपसिंह के साथ गश्त के दौरान चित्तौडगढ उदयपुर सिक्स लेन हाईवे रोड पर राधेकृष्णा गेस्ट हाउस के सामने संदिग्ध प्रतीत होने पर दो व्यक्तियों को रुकवा कर उनकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उनके पास 223.62 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर मिली। जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख है। उक्त अवैध ब्राउन शुगर को जब्त कर सिरोही जिले के तेलपुर थाना पिण्डवाडा निवासी सोमाराम व कालूराम पुत्र गोपाराम भील को गिरफ्तार किया गया है।
 

Next Story