श्री राम सेवा मंडल संस्थान के शिविर में 701 यूनिट रक्तदान
भीलवाड़ा बीएचएन। श्री राम मंडल सेवा संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान खाण्डल विप्र विकाश ट्रस्ट नीलकंठ महादेव मंदिर शास्त्री नगर भीलवाड़ा में रक्तदान शिविर लगाया गया शिविर का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे उद्योगपति श्याम चांडक, राधाकिशन सोमानी, मण्डल अध्यक्ष शान्ति प्रकाश मोहता, नंदकिशोर झंवर, सत्यनारायण काबरा, सुशील गुप्ता, महेश हुरकट, मुरारी लाल बिहानी,जुगल किशोर बागडोदीया ,राजू अग्रवाल,दिनेश पेड़ीवाल,महावीर झंवर,पंकज सुरेखा,प्रकाश झंवर, राधेश्याम सोमानी,मनोज सारडा,सुनील अग्रवाल, रमेश चांडक, देवीसिंह राजपुरोहित, अमित बुच्चा, शिवरतन शर्मा ,मनोहर लाल सिंधी,आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया
रक्तदान प्रभारी सुखदेव पारीक ने बताया शिविर में 701 यूनिट रक्त संग्रह हुआ रक्त दाताओं की लंबी लाइन सुबह 9:00 बजे से लगने लगी जो कि शाम 7:00 बजे तक निरंतर चलती रही दाऊदी बोहरा समाज के हातीमी फ़ाउंडेशन द्वारा व मुस्लिम समाज ज़ाकिर हुसैन विसायती के साथ साथ पुरूषो व महिलाओ ने भी रक्तदान दान कर भाईचारे का संदेश दिया व सिधुपति युवा सेवा संस्कार समिति के दीपू सभनानी द्वारा भी 100 यूनिट रक्तदान किया गया शिविर में मेले जैसा माहौल बना रहा,संस्थान के महासचिव रामअवतार पांडिया ने बताया
रक्त दाताओं के सम्मान के लिए मंडल के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गये मजदूर महासंघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी समाजसेवी कैलाश तापड़िया, गजानंद बजाज,रामकुमार बाहेती,दीपक अग्रवाल,राजेश सोमानी,सत्यम भराडिया,हरीश काकानी, हेमंत विजयवर्गीय,गोपाल सोमानी,सोनू खंडेलवाल,गणेश दमानी,आदि रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाते नजर आये रहे थे
मंडल के संजय तोषनीवाल, विजेन्द्र शर्मा,राधेश्याम खेतान,लाल चंद पमनानी,मुकेश वर्मा,चेनसिंह राठौड़, मुकेश वर्मा,आदि सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे रक्त संग्रह के लिये रामस्नेही ब्लड बैंक, महात्मा गाँधी ब्लड बैंक , अरिहन्त ब्लड बैंक आदि का सहयोग रहा अंत में रक्तदान प्रभारी सुखदेव पारीक ने सभी रक्तदाता का आभार प्रगट किया