जन्मदिन पर 72 यूनिट रक्तदान
X
By - piyush mundra |5 April 2023 1:25 PM GMT
चित्तौड़गढ़। रामदेव सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष के जन्मदिवस के अवसर पर श्री साँवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति अध्यक्ष मुकेश मेघवाल के जन्मदिन के अवसर पर लगातार चौंथी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नानुराम मेघवाल ने किया। शिविर मे कुल 72 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया, जिसमें से 16 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। इस अवसर पर कालुराम, महेंद्र सिंह, पहलवान सालवी, श्यामलाल गुर्जर, रतन जाट, विष्णु मेघवाल, गणपत, लवित, सत्यनारायण, सोहन, देवीलाल, शंभुलाल, नीतेश खटीक, अनिल, रवि, संजय कुमार, जगदीश, करण, प्रहलाद, दिनेश मेघवाल, किशन, देवीलाल कुम्हार, जगदीश बंजारा, राजु रेगर, पवन मेघवाल, पवन राव, राकेश आदि रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।
Next Story