उर्स के मौके पर 72 युवाओं ने किया रक्तदान

उर्स के मौके पर 72 युवाओं ने किया रक्तदान
X


चित्तौड़गढ़। हजरत सय्यद सरदार अहमद अशरफी के 22वें उर्स के दौरान शनिवार को अशरफी मददगार संस्थान के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी सहित 72 युवाओं ने रक्तदान किया। सोनू अशरफी ने बताया कि सैय्यद सरदार अहमद अशरफी के उर्स अवसर पर सज्जादा नशीन हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी, युसूफ अशरफी, मोहम्मद उमैर अशरफी, मोहम्मद जुनेद अशरफी, गुलाम नबी चाचा, डॉ अतिया सहित दर्जनों अकीदत मन्दों की मौजूदगी में रक्तदान शिविर का शुभारंभ शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में सज्जादा नशीन सलीम अशरफी ने पहली बार रक्तदान कर युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर अशरफी युवा जमात के सदर गुलाम रसूल अशरफी सेकेट्री मोहम्मद यासीन छीपा, शाहनवाज, अशरफ भाटी, अकील खान, सलीम खान सहित 72 युनिट रक्तदान किया। शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.अनिल सैनी, वरिष्ठ तकनिकी सहायक सोहनलाल नायक, आबिद हुसैन, लैब सहायक शहजाद हुसैन, दिनेश साहू, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार गढ़वाल ने किया। इस अवसर पर दरगाह परिसर में सैकड़ों अकीदतमंद मौजूद रहे। रक्तदान शिविर के पश्चात दरगाह की ओर से ब्लड बैंक टीम का साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
चादर शरीफ निकाला जुलुस 
बून्दी रोड स्थित कोमी एकता के प्रतीक मेवाड के महान सूफी संत हजरत सैयद सरदार अहमद कादरी चिश्ती अशरफी साहब रहमतल्तुल्लाह अलैह का 22वां सालाना उर्स मुबारक पर चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया। सज्जादानशीन सलीम अशरफी ने बताया कि जुलुस अशरफी सा. के निवास से छीपा मोहल्ला, अशरफी चौक, देहली गेट होता हुआ बंुदी रोड़ स्थित अशरफी सा. की दरगाह शरीफ पहुंचा। जुलुस में देहली गेट सेहरी पार्टी नातिया कलाम पढते हुए चल रहे थे और बग्गी में ऑल इण्डिया औलमा मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अशरफ किछोछा शरीफ व हजरत सैयद हम्माद अशरफ व सज्जादानशीन हाजी मोहम्मद सलीम अशरफी सज्जादा नशीन मोहम्मद युसुफ अशरफी बैठै थे। इस मौके पर मुफ्ती उस्मान अशरफी अलअजहरी, मोलाना जुबेर अशरफी, मोलाना उमेर अशरफी, मोलाना जुनेद अशरफी जुलुस में बग्गी के साथ चल रहे थे।  
अशरफी युवा जमात के सदर गुलाम रसुल, सैकेट्री यासिन छीपा, शोएब अशरफी, सोनू अशरफी, शाहीद छीपा, आलम छीपा, जाकिर खान, राजु भाई, सलीम खान, अब्दुल हमीद मंसुरी जुलुस मे नातिया कलाम पढते हुए चल रहे थे। छीपा मोहल्ला, देहली गेट, अशरफी चौक, पर कई मुरीदों ने व कमेटियों ने जुलुस का इस्तकबाल किया व सज्जादागान की दस्तारबन्दी व फुलो का हार पहनाकर स्वागत किया। मक्का शरीफ, मदीना शरीफ, बगदाद शरीफ, किछोछा, अजमेेर शरीफ की चादर पेश की गयी व अशरफी सा. के सैकडो मुरीदों व जायरीनों ने चादर पेश की।

Next Story