प्रतापगढ़ में टेंपो और टैंकर की टक्कर में 8 लोगो की मौत
X
By - Bhilwara Halchal |10 July 2023 6:31 PM IST
प्रतापगढ़ के लीलापुर से सोमवार को 15 लोगों से भरी टेंपो तेज रफ्तार टैंकर के चपेट मे आ गईं। इस हादसे मे आठ सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह टेंपो सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रही थी और टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो के परखचे उड़ गए। उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मरने वालों के घर पर कोहराम मच गया है।
Next Story