87 लाख की सड़क निर्माण कार्य का किया उद्घाटन
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र की कश्मोर से बरदी सिंह जी का खेड़ा तक की सड़क का राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने उद्घाटन किया। डीएमएफटी मद 87 लाख की लागत वाली सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। नव निर्मित सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गांव में अच्छी सड़क हो साथ ही सभी गांव की सड़क मुख्य सड़क से जुड़ी हो इसी प्राथमिकता के साथ सरकार कार्य कर रही है। इस अवसर पर राजदीप सिंह राणावत, सरस्वती शर्मा, मांगू गिरी, पुष्पा जाट, भारत भूषण शर्मा, रामेश्वर जाट, नारायण भील सहित अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।