बोलेरो पिकअप से 35 लाख रुपये का 875 किलो डोडा चूरा जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो पिकअप से 8 क्विंटल 75 किलो डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक अन्य आरोपी को नामजद किया है। जब्त माल की कीमत करीब 35 लाख रुपये आकीं गई है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक प्रदार्थाे की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एसएचओ शंभूपुरा अध्यात्म गौतम द्वारा पुलिस टीम के साथ गिलुण्ड से भाटियों का खेडा जाने वाले रोड़ पर पहॅुच कर नाकाबंदी के दौरान रात्रि करीब 2 बजे भाटियो का खेड़ा की तरफ से एक वाहन की रोशनी आती हुई नजर आई। जिस पर उक्त वाहन का चालक पुलिस नाकाबंदी को देखकर नाकाबंदी स्थल से करीब 100 मीटर पहले ही वाहन को रोककर फाटक खोलकर खेतो में भाग गया, जिसे पुलिस द्वारा काफी प्रयास करने के बावजुद भी रात्री का समय होने से पकड़ में नही आया, लेकिन जाप्ता के तत्काल वाहन के पास पहुॅच खलासी सीट पर बैठे एक लडके को दबोच लिया। बोलेरो चालक के पुलिस को देख मौके से भागने व पकड़े गए लड़के की घबराहट के कारण बोलेरो पिकअप की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उक्त बोलेरो पिकअप के अंदर काले रंग के 43 प्लास्टिक के कट्टो में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया, जिसका वजन किया गया तो कुल 875 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा होना पाया। उक्त अवैध डोडाचूरा व बोलेरो पिकअप को जब्त कर आरोपी जूना मायरा थाना शम्भूपुरा निवासी पिन्टु पुत्र छगन लाल डांगी को गिरफ्तार कर भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो जुना मायरा थाना शम्भुपुरा निवासी मुकेश पुत्र रामलाल डांगी होना बताया। थाना शम्भूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कार्यवाही में एएसआई कैलाश चन्द्र, रघुवीर सिंह, हैड कानि. सकेन्द्रसिंह, महावीर कुमार, विश्वजीत, कानि. रामेश्वर लाल, पुनमचंद व गजेन्द्रसिंह का सहयोग रहा।