बोलेरों से 88 किलो डोडा चूरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बोलेरों से 88 किलो डोडा चूरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बोलेरो से तीन लाख रूपये का 88 किलो डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व परिहवन करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरूवार को थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा मय जाप्ता हेड कानि शिवलाल, जगदीश चंद्र, कानि बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, भजनलाल, बबलु कुमार, मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से आर रही बोलेरो को रूकवाया, जिस पर चालक घबराया होने से वाहन की तलाशी में प्लास्टिक के कट्टो में 88 किलो डोडा जब्त कर चालक भाखरराम उर्फ भागीरथ पिता शोभाराम विश्नोई निवासी दड़ी की ढाणी जोधपुर को गिरफ्तार कर बोलेरो जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 
 

Next Story