कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 9 आशार्थियों का चयन
X
By - Bhilwara Halchal |4 April 2023 7:57 PM IST
चित्तौड़गढ़ । जिले की पंचायत समिति कार्यालय परिसर में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित (अन्य सहभागी जिला उद्योग केंद्र, आईटीआई एवं आरएसएलडीसी, चित्तौड़गढ़) के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय केंपस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायत समिति कार्यालय परिसर, भोपाल सागर में 4 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एसआईएस के भर्ती अधिकारी अक्षय चतुर्वेदी ने साक्षात्कार लेकर 9 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया।
उन्होंने बताया कि नियोजक एसआईएस (इंडिया लिमिटेड) रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी, उदयपुर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद (केवल पुरुष) की करीब 400 रिक्तियां उपलब्ध है। जिनके लिए सुरक्षा जवान दसवीं पास, सुरक्षा सुपरवाइजर 12वीं पास या अधिक योग्यताधारी हो तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के मध्य हो, सुरक्षा जवान की लंबाई 167.5 से.मी. एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की लंबाई 170 से. मी., वजन न्यूनतम 65 किलोग्राम हो, ऐसे युवकों के लिए निजी कंपनी में रोजगार के प्रारंभिक अवसर उपलब्ध है।
जिला रोजगार कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आगामी शिविर पंचायत समिति कार्यालय परिसर में 5 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10 से 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक एवं पात्र आशार्थी उक्त शिविर में भाग ले सकते हैं।
Next Story