क्रय विक्रय सहकारी समिति के 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

क्रय विक्रय सहकारी समिति के 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
X


चित्तौड़गढ़। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने संचालित क्रय विक्रय सहकारी समिति में संचालक मंडल के चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिले की प्रक्रिया हुई। कुल 11 वर्ग में नौ वर्ग में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। वही सामान्य वर्ग के लिए दो नामांकन दाखिल हुए। निर्वाचन अधिकारी सौरभ शर्मा के निर्देशन में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के बाद दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच हुई, जिसमें जीएसएस वर्ग में कुथना जीएसएस अध्यक्ष शंकर जाट, नेतावालगढ़ से रामेश्वर धाकड़, धनेत से महिपाल सिंह भाटी, चौथपुरा से लेहरू लाल गाडरी, गिलूंड से किशन डांगी, रघुनाथपूरा से कमलसिंह व महिला वर्ग में देऊ बाई कुमावत, तुलसी बाई कुमावत तथा एसटी वर्ग में गंगा राम भील के नामांकन दाखिल हुए। अनुसूचित जाति वर्ग में कोई नामांकन नहीं आया। सामान्य वर्ग में दो नामांकन भाजप के पूर्व प्रधान प्रवीणसिंह राठौड़ व कांग्रेस समर्थित मनोहर जाट के दाखिल हुए। इस दौरान घोसुंडा मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सावा अध्यक्ष रतन डांगी ठीकरिया, बस्सी अध्यक्ष भवर सिंह खरडीबावड़ी, शोभा लाल डांगी, हरनारयण लक्षकार, जगदीश कुमार, अशोक सिंह, गोपाल जाजु, रतन भवर सिंह, मथुरा लाल जाट, राजेंद्र सिंह, किशन गुजर, आशीष, हेमराज भोई, कालू जायसवाल मौजूद रहे। नाम वापसी 7 अप्रैल को होगी। जरुरत पड़ने पर 10 अप्रैल को सामान्य वर्ग के लिए मतदान होगा। 
 

Next Story