गुब्बारे फुला रहा था 9 साल का बच्चा, हो गया यह हादसा- नहीं आई सांस और चली गई जान
X
By - Bhilwara Halchal |21 Dec 2023 5:58 PM GMT
गजरौला : गांव खाईखेड़ा में मुंह से गुब्बारा फुलाते समय एक नौ साल के बालक की हालत बिगड़ गई। स्वजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। गांव के रहने वाले पप्पू का पुत्र बाबी गुरुवार की शाम को गुब्बारों के साथ खेल रहा था। वह खुद ही मुंह से गुब्बारे फुला भी रहा था।
इस दौरान अचानक से उसकी हालत बिगड़ गई और सांस आने में दिक्कत होने लगी। तुरंत स्वजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह ने बताया कि बालक अस्पताल में पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। बालक की सांस नली में गुब्बारा फंसने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है।
Next Story