जिले के 900 वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा 

जिले के 900 वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा 
X

चित्तौड़गढ़। देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की ऑनलाइन लॉटरी मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल द्वारा डीओआईटी के वीसी रूम में निकाली गई। जिले के 900 बुजुर्ग तीर्थयात्रा पर जाएंगे। इनमें 810 रेल से और 90 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा करेंगे। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा जून माह में प्रस्तावित है।

चित्तौड़गढ़ जिले से रामेश्वरम, मदुरई, पशुपतिनाथ, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, द्वारकापुरी, सोमनाथ, वैष्णोदेवी, प्रयागराज, वाराणसी, मथुरा, अमृतसर, वृंदावन, सम्मेदशिखर, पावापुरी, वैद्यनाथ, नासिक, गंगासागर, कोलकाता कामाख्या, हरिद्वार, ऋषिकेश अयोध्या बिहारी शरीफ आदि स्थलों की यात्रा करेंगे।

Next Story