91 हजार महिलाओं को मिलेंगे मोबाइल

 91 हजार महिलाओं को मिलेंगे मोबाइल
X

चित्तौडग़ढ़। रा’य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना मे जिले मे 10 अगस्त से 11 पंचायत समिति मुख्यालयों सहित 1& स्थानों पर स्मार्ट फोन और मोबाईल सिम के शिविर लगने शुरू हो गए हे। जिले मे 91 हजार महिला और छात्राए योजना मे शामिल हे। जिन्हे 6125 रुपये के हिसाब से सरकार 56 करोड़ रुपये कंपनियों को भुगतान किया जाएगा। इनमे शहरी क्षेत्र की 11175 तथा ग्रामीण क्षेत्र की 80 हजार 107 महिलाओ शामिल हे। ग्रामीण क्षेत्र मे सर्वाधिक 12 हजार 410 महिलाये चित्तोडगढ़ ब्लॉक व शहरी क्षेत्र मे भी सबसे अधिक महिलाये चित्तोडगढ़ सिटी से हे। सरकारी स्कूल व आईटीआईध्कॉलेज मे पढऩे वाली छात्राओ के परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही हेद्य शिविर मे ही लाभार्थी को सिम व मोबाईल मिलेगा। विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर सिम और मोबाईल पसंद कर ले सकेंगे और भुगतान सरकार द्वारा मौके पर ही कर दिया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल से बताया कि एकल नारी, विधवा, चिरंजीवी परिवार की छात्राए, कक्षा 9 से 12 व कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राए, मनरेगा मे 100 दिवस और शहरी मे 50 दिवस कार्य करने समेत अन्य पात्रता रखने वाली महिलाओं को कैंप आयोजन से 1 दिन पूर्व एसएमएस भेजे जाएंगे। शेष लाभार्थी को आगामी चरण मे जोड़ा जाएगा। अभी तक जिले मे कुल 11 कैम्प प्रारंभ किए जा चुके हे व 871 मोबाईल तथा सिम का वितरण किया गया हे। शेष रहे रावतभाटा व भदेसर के कैम्प सहित सभी 1& कैम्पो को संचालित कर जिले के लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।

Next Story