सोसाइटी अवार्ड में जिले की 92 प्रतिभाएं सम्मानित
चित्तौडग़ढ़। असरा वेलफेयर सोसाइटी के दसवें प्रतिभा सम्मान समारोह में चित्तौडग़ढ़ जिले की 92 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया कि मीरा मार्केट में स्थित एक वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह में कक्षा 10, 12 एवं डिग्री डिप्लोमा में इस वर्ष श्रेष्ठ अंको से उत्तीर्ण होने वाले समाज के 83 विद्यार्थियों को असरा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अवार्ड के रूप में संस्था की ओर से प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक शील्ड, जाहिद बेगम फाउंडेशन की ओर से एक मेडल और मेवाड़ यूनिवर्सिटी की ओर से फोल्डर- टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में जिन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये उन्हें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा राशि 1000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को भी असरा स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसमें एम्स सोसाइटी सावा, काजी पिया ब्लड फाउंडेशन, इकबाल अहमद छीपा भीलवाड़ा के अलावा शिक्षाविद चंद्रशेखर त्रिपाठी, देवी चरण पचोरी एवं हंसराज मीणा को भी असरा स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया।