बाइक पर सवार दो लोगो से 950 ग्राम अफीम जब्त, दो गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक मोटर साईकल पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही 950 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह द्वारा थाने के हैडकानि भैरूलाल, कानि रामचन्द्र, रविन्द्र, प्रीतम व मनोज के साथ राशमी, उपरेडा लसाडिया में की जा रही गश्त के दौरान पुनावता से बावलास सड़क पर आगे नर्सरी के पास रास्ते पर एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे। जिसे पुलिस जाब्ता ने रुकवा कर संदिग्ध होने पर नियमानुसार तलाशी ली तो उनके कब्जे से 950 ग्राम अवैध अफीम मिली। अवैध अफीम व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी बडोदिया थाना चन्देरीया निवासी नारायण लाल पुत्र तुलसीराम पुर्बिया व पुनावता थाना राशमी निवासी हंसराज पुत्र शंकरलाल पुर्बिया को गिरप्तार कर थाना राशमी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है।