25 पैसे के शेयर ने बनाया करोड़पति, केवल 3500 रुपये का निवेश बन गया 1 करोड़ रुपये!
25 पैसे के शेयर ने निवेशकों की झोली भरी
हाई रिटर्न के मामले में मस्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) निवेशकों की किस्मत बदलने वाले साबित होते हैं. उतार-चढ़ाव और जोखिम भरा कारोबार समझे जाने वाले शेयर मार्केट (Share Market) में कब कोई छोटा सा शेयर भी इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दे कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कमाल किया है कैपलिन प्वाइंट लैब के शेयरों ने...जिसमें महज 3500 रुपये का इन्वेस्ट करने वाले निवेशक आज करोड़पति (Crorepati) बन गए हैं. इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में जबरदस्त रिटर्न दिया है.
करीब दो दशक में यहां पहुंची कीमत
CAPLIN POINT LAB के शेयर 21 फरवरी 2003 को महज 25 पैसे के मामूली भाव पर मिल रहे थे, लेकिन इसकी कीमत अब 726 रुपये पर पहुंच गई है. यानी करीब 20 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 2900 गुना रिटर्न देने का काम किया है. ऐसे में जिस निवेशक ने दो दशक पहले इस शेयर पर भरोसा करते हुए महज 3500 रुपये लगाए होंगे, वह निवेश अब बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गया होगा.
फार्मा कंपनी के शेयर ने किया कमाल
कैपलिन प्वाइंट लैब एक फुल्ली इंटीग्रेटेड फार्मा कंपनी है, जिसका कारोबार अफ्रीकी देशों तक फैला हुआ है. यह कंपनी ओइटमेंट्स, क्रीम बनाती है. इस फार्मास्युटिकल कंपनी का कारोबार वर्ष 1990 में शुरू हुआ था और इसका हेडक्वार्टर चेन्नई में है. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में इस कंपनी की लिस्टिंग 1994 में लिस्ट हुई थी. इसके आईपीओ को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया था.