52 साल के प्रौढ़ को ईको से आये लोग उठा ले गये, अपहरणकर्ताओं ने फोन से दी अपर्हृत के परिजनों को जानकारी

52 साल के प्रौढ़ को ईको से आये लोग उठा ले गये, अपहरणकर्ताओं ने फोन से दी अपर्हृत के परिजनों को जानकारी
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके से एक 52 साल के प्रौढ़ को ईको कार से आये लोग उठा ले गये। खास बात यह है कि वारदात के बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर  अपर्हृत के परिजनों को इस वारदात की जानकारी दी। इसके बाद बेटे ने थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मूलरूप से ओडा, रेलमगरा (राजसमंद) और अभी यहां बापूनगर आई सेक्टर के पास झोंपड़ी में रहने वाले रतन बंजारा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह, अपने माता-पिता के साथ झोंपड़ी में रहता है। उसके पिता बिहारी 52 पुत्र अमरा बंजारा शाम करीब 5 बजे हेमू पार्क के पास थे। इसी दौरान बंजारा समाज के ही चंदा बंजारा, उसका बेटा राकेश बंजारा व अन्य तीन-चार लोग ईको वाहन लेकर हेमू पार्क के पास पहुंचे और परिवादी के पिता बिहारी बंजारा को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गये। इसकी जानकारी परिवादी रतन बंजारा को उसकी बहन पुष्पा ने फोन से दी। रतन ने जानकारी की तो पता चला कि ब्लांड के राकेश नाम के व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर बताया कि तेरे पिता बिहारी को हम लेकर आये हैं। रतन की इस रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने अपराध धारा 365 के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी तफ्तीश एएसआई आरके गुर्जर को सौंपी गई है। पुलिस अपहरणकर्ताओं व अपर्हृत प्रौढ़ की तलाश में जुटी है।

Next Story