जरूरतमंद को पीएम जीवन ज्योति के तहत दो लाख की राशि का चैक वितरित
चितौड़गढ़। क्षैत्रीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या द्वारा बुधवार को कश्मोर निवासी राजु देवी जाट को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख की राशि का चेक प्रदान किया तो उसके चेहरे पर राहत के भाव उमड़ गये। विधानसभा क्षैत्र के ग्राम कश्मोर निवासी रामलाल जाट की गत दिनो मृत्यु हो गई थी। इस पर परिवार के भरण पोषण का दायित्व मृतक की पत्नि राजु देवी पर आ गया। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की जानकारी विधायक आक्या को प्राप्त होने पर उनके प्रयासो से बुंधवार को जब महिला राजु देवी जाट को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रूपये की राशि का चेक प्रदान किया गया तो उसके चेहरे पर राहत के भाव उमड़ गये व महिला प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने लगी। राजुदेवी ने रूंधे गले से कहां कि विधायक आक्या के प्रयासो से उसे यह राशि अतिशिघ्र मिल सकी। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन ज्योति बीमा योजना से प्राप्त 2 लाख की राशि से मेरेे परिवार को संबल मिलेगा। इस अवसर पर देवीलाल जाट, राजेन्द्र सिंह, शंकर लाल अहीर, कालुराम सेन, भैरू लाल जाट आदि ने प्रधानमंत्री की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की।