भीलवाड़ा के नाम से अब जानी जाएगी एक क्रिकेट टीम भीलवाड़ा किंग
भीलवाड़ा बीएचएन। एलएनजे ग्रुप के ओएसडी और पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश वर्मा ने बताया *लीजेंड क्रिकेट लीग* के अंतर्गत खेलने वाली एक टीम को नाम मिला भीलवाड़ा शहर के नाम पर है. *यह हम सब के लिए गौरव की बात* है क्रिकेट जो सभी के दिल में बसते हैं और उसी क्रम में आज लीजेंड क्रिकेटरों के स्वरूप को दोबारा जीवित रखने के लिए एक नया प्रयास किया गया जिसके अंतर्गत सारे विश्व विख्यात रिकॉर्ड होल्डर पुराने क्रिकेटरों जो कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का समूह अब खेलेगा टी-20 के पैटर्न लीजेंड क्रिकेट लीग. इसका आयोजन 16 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न स्टेडियमों में होगा. भीलवाड़ा किंग का एक मैच राजस्थान के जोधपुर में बरकतउल्ला स्टेडियम में 30 जून को आयोजित होगा. इस अवसर पर सामाजिक संस्था में अग्रणी जवाहर फाउंडेशन और पूर्वांचल जनचेतना समिति (ट्रस्ट) तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में भीलवाड़ा किंग्स के द्वारा खेले गए सभी मैचों का लाइव स्क्रीन भीलवाड़ा शहर में होगा.
18 और 21 सितंबर 2022 को आजाद चौक के प्रांगण में एलईडी स्क्रीन के द्वारा लोगों को देखने का मौका मिलेगा. उसके पश्चात 26 ,27 और 30 सितंबर को महाराणा प्रताप सभागार में इनविटेशन के माध्यम से भीलवाड़ा किंग्स के मैच को दिखाया जाएगा इसका मुख्य उद्देश्य की भीलवाड़ा शहर के सभी वासियों को यह गर्व महसूस हो कि आज एक टीम उनके शहर के नाम से खेल रही है और विश्व पटल पर भीलवाड़ा का नाम विख्यात हो रहा है इस टीम का संयोजन उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के द्वारा की गई हैं लोग प्रतिदिन शाम 7:00 से 11:00 तक होने वाले विभिन्न मैच देखें और लीजेंड्स की हौसला अफजाई करें. भीलवाड़ा टीम का पहला मैच कल है 18 सितंबर रविवार को शाम 7:00 बजे शुरू होगा भीलवाड़ा किंग वर्सेस मणिपाल कैपिटल के बीच में लखनऊ में होगा कल शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक आजाद चौक के प्रांगण में एलईडी स्क्रीन द्वारा इसकी मंचन की जाएगा. कला और खेल के प्रति अपने सामाजिक दायित्व को निभाने की दिशा में काम कर रहा है एलएनजे ग्रुप द्वारा यह एक सकारात्मक कदम है