तस्करी में लिप्त पुलिस पर फायर कर फरार हुए 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। राशमी थाने के अवैध अफीम डोडा चूरा की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायर कर फरार होने के मामले में पिछले साढ़े चार वर्ष से फरार वांछित ईनामी आरोपी को कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वर्ष 2019 में राशमी थाना पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान डोडाचूरा तस्कर पुलिस पर पिस्टल से फायर कर एक बिना नम्बरी इसुजी गाड़ी में भरे 378 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा को मौके पर छोड़ कर भाग गए थे। ईसुजी डी मैक्स पीकअप की नियमानुसार तलाशी में 22 कटटो में भरा हुआ 378 किग्रा अवैध अफीम डोडा चूरा, दो मोबाइल फोन, कार की टूल बॉक्स में मिले सात जिंदा कारतूस, दो नम्बर प्लेट आदि जब्त कर राशमी थाने पर एनडीपीएस एक्ट व पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। जांच के बाद प्रकरण में अब तक गाड़ी के मालिक, मुख्य तस्कर, माल सप्लायर सहित कुल छः आरोपियों पुरणदास वैष्णव, मुख्य आरोपी सुरेश जाट, नंदराम दरोगा, सीताराम जाट, हिम्मत गुर्जर व ओम उर्फ ओमप्रकाश गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त मामले में करीब साढ़े चार वर्ष से फरार आरोपी लेखाराम उर्फ पीपी बिश्नोई एवं उसके साथियो मोहनराम जाट की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास करने के बावजूद भी गिरफ्तारी नही होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आरोपी लेखाराम उर्फ पी.पी. की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का नगद ईनाम घोषित किया गया। ईनामी अपराधी जोधपुर जिले के खोखरिया थाना कापरड़ा निवासी लेखाराम उर्फ पी.पी. पुत्र दौलतराम विश्नोई को थानाधिकारी अध्यात्म गौतम व पुलिस टीम द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लेखाराम उर्फ पी.पी. की गिरफ्तारी में सी.आई.डी. में तैनात हैड कानि राकेश कुमार की विशेष भूमिका रही है। जिसकी आसूचना पर उक्त ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।