बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के बीच दम घुटने से एक श्रद्धालु की मौत
बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर एक पर भीड़ के बीच मुंबई से आए एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वह बेहोश हो गया और गिर पड़ा. पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्रद्धालु मुंबई से 40 अन्य लोगों के साथ वृन्दावन और उसके आसपास के मंदिरों के दर्शन करने आया था.
मुंबई से आए एक श्रद्धालु की मौत
मुंबई के साईं कोलीवाड़ा निवासी 68 वर्षीय सुनील पुत्र किशोरी लाल होली के मौके पर 40 लोगों के साथ मंदिरों के दर्शन के लिए वृन्दावन आए थे. श्रद्धालुओं का यह समूह लोई बाजार स्थित बसंती धर्मशाला में रुका हुआ है. मंगलवार सुबह सुनील अपने साथियों के साथ बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचे. दर्शन के बाद जैसे ही वे गेट नंबर एक से बाहर निकले तो मंच पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और गिर पड़े.
मुंबई से आया था श्रद्धालु
भक्त को तुरंत पुलिस एम्बुलेंस में जिला सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा पेशेवरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटनाक्रम की जानकारी होने पर सुनील के साथियों में हड़कंप मच गया. सुनील के साथ आई प्रमिला ने बताया कि 17 मार्च को 40 लोगों का एक ग्रुप मुंबई से वृंदावन आया था. इस समूह में सुनील पुत्र किशोरी लाल भी शामिल था. दोनों ने एक साथ बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए. लगभग 11:00 बजे, दर्शन के बाद मंदिर के गेट नंबर एक से बाहर निकलने के बाद, वह अचानक अस्वस्थ हो गए और गिर पड़े.
दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
इसके बाद, उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी का छह माह पहले निधन हो गया था. उनकी बेटी किशिश अमेरिका में रहती हैं, जबकि उनके बेटे जयदीप मैंगो मुंबई में रहते हैं. घटना के संबंध में एसएसपी शैलेन्द्र कुमार पांडे ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालु की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. वह अपने परिवार के साथ मुंबई से मथुरा घूमने आए थे. वह मंदिर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे, तभी उनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है.