मिनी बस पलटने से बच्चें सहित एक दर्जन लोग घायल
चित्तौड़गढ़। मंडफिया थानांतर्गत शनिवार को मिनी बस पलटने से भदेसर भैरूजी दर्शन के लिये जा रहे बच्चों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार नाथद्वारा के जेताला गांव से नंगारची समाज के लोग मिनी बस से जडूले की परसादी करने भदेसर भैरूजी जा रहे थे, उस दौरान हाईवे पर मंडफिया से सांवलिया जी के बीच डिवाईडर से टकराकर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिससे उसमें सवार दुर्गा बाई पत्नी सुरेश, भगवती बाई पत्नी मांगीलाल, गिरधारी पिता शंकरलाल, हिम्मत पित मोहनलाल, दिपक पिता गिरधारी, चैरी पिता भरत, एंजल पिता जितेंद्र, राजु पिता पन्नालाल, मंजू देवीपत्नी खेमराज, किरण, हैप्पी व भंवरी बाई घायल हो गये। बस के पलटने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को बस से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से पांच गंभीर घायलों को उदयपुर के लिये रेफर कर दिया गया। सूचना पर मंडफिया थान पुलिस ने पहुंच घटना की जानकारी ली।