एक पिता ने किया रिश्ते को शर्मसार, अपनी ही बेटी से दुष्कर्म..!

 एक पिता ने किया रिश्ते को शर्मसार, अपनी ही बेटी से दुष्कर्म..!
X

 


पाली: राजस्थान के पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पिता ने रिश्तों को ही कलंकित कर दिया। उसने अपनी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पेट में दर्द होने पर पिछले दिनों नाबालिग को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, तब सोनोग्राफी करने पर नाबालिग के गर्भवती होने का खुलासा हुआ था। पुलिस ने बालिका के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया। बालिका का मेडिकल करवाकर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया।

कोतवाली थाना एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि 14 साल की पीड़िता ने पर्चा बयान में पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बालिका के पेट में डेढ़ माह का गर्भ है। वह अपने माता-पिता के साथ पाली में रहती है। उसके पिता कपड़ा फैक्ट्री में मजदूर है, जो कि आदतन शराबी है। उसने घर में मौका मिलने पर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। इससे वह डर गई और किसी को नहीं बताया। इस पर दो महीने पहले आरोपी पिता ने दूसरी बार बालिका के साथ दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई। इधर, सोमवार को नाबालिग की सखी सेंटर में काउंसलिंग की गई।. 

*पेट दर्द की शिकायत पर पहुंचे तो हुआ था खुलासा:*

मासूम के गर्भवती होने का मामला 5 अगस्त को सामने आया था, जब माता-पिता बालिका को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर पहुंचे। सोनोग्राफी जांच में डेढ़ माह का गर्भ दिखा तो परिजनों ने बालिका का गर्भ गिराने की बात कहीं थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन उन्होंने मामला दर्ज करवाने से मना कर दिया। बाद में पुलिस ने बालिका की जानकारी लेकर उसे सखी सेंटर में बुलाया, जहां काउंसलिंग करवाई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
घंटों तक काउंसलिंग, फिर रोते हुए बताया काला सच
सखी सेंटर में बालिका की महिला अधिकारियों ने घंटों तक काउंसलिंग की। आखिरकार मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उसने रोते हुए बताया कि उसे गर्भवती करने वाला उसका पिता ही हैं।. 

*कोर्ट में लगाई गर्भपात की अर्जी:*

इधर, पुलिस ने नाबालिग का गर्भपात करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। इजाजत मिलने के बाद बांगड़ अस्पताल में गर्भपात करवाया जाएगा। उसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

Next Story