आतिश बाजी से अनाज गोदाम में लगी आग,पड़ोसियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

आतिश बाजी से अनाज गोदाम में लगी आग,पड़ोसियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
X

मंगरोप(मुकेश खटीक)गाँव और आस पास के क्षेत्र में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।महिलाओ ने अपने घरों के बाहर रंगोली बनाई।शाम को माँ लक्ष्मी देवी की पूजा अर्चना की गई एवं परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई।बच्चों ने भी खूब पटाखे फोड़े और फूलझड़ियां चलाई।सोमवार शाम को गाँव के सदर बाजार में कुछ शरारती तत्वों ने पटाखा जलाकर प्रताप सिंह चंडालिया की दो मंजिला इमारत पर स्थित अनाज गोदाम पर फेंक दिया जिसमें रखी करीब पांच हजार अनाज की खाली बोरियां जलकर राख हो गई।साथ ही दर्जनों कबूतर अचानक लगी आग की भेंट चढ़ गए।गनीमत रही की पड़ोस में रहने वाले कैलाश वैष्णव को समय पर आग जलती हुई दिख गई गोदाम मालिक को सुचना देने के साथ ही वहां से गुजर रहे निर्मल खटीक के सहयोग से पानी के टैंकर वाले को सूचना दी टेंकर आने से पहले ही वैष्णव ने घर के वाटर टेंक से पानी छिड़काकर आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया था।अन्यथा बिल्डिंग के निचे के गोदाम में काफ़ी मात्रा में अनाज भरा हुआ था जिससे आसपास के रिहायसी इलाके में भी आग फैलते देर नहीं लगती।आग से ऊपरी ईमारत की दो पट्टीयों में दरार आ गई थी।प्रतापसिंह चंडालिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आए दिन बाजार में देर रात तक शरारती तत्व बैठे रहते हैं जिनपर पुलिस कभी भी कोई कार्यवाही नहीं करती हैं जिससे इन शरारती तत्वों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं दुकानों के बाहर लगे बिजली उपकरण तक लेकर चले जाते हैं देर रात तक बाजार में बैठकर गाली गलौज करते रहते हैं जिससे महिलाओं का घर से बाहर निकलना तक दूभर हो रहा है।लोग इनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने के लिए भी भयभीत रहते हैं इन शरारतीयों के भय के कारण लोग पुलिस में लिखित शिकायत तक नहीं कर पाते है।मोहल्ले वासियों ने इन शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।बुधवार शाम को चंडालिया ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में आगजनी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

Next Story