पार्टी कर क्लब से निकली युवती को गाड़ी से कुचलकर मार डाला, दोस्त के साथ गई थी

पार्टी कर क्लब से निकली युवती को गाड़ी से कुचलकर मार डाला, दोस्त के साथ गई थी
X

 

जयपुर में हत्या की वारदात सामने आई है, जहां एक युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की बताई जा रही है। युवती क्लब से पार्टी करके निकली थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है, युवती की पहचान उमा सुथार के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम मंगेश अरोरा बताया जा रहा है। 

A girl who came out of the club after partying was crushed to death by a car  in jaipur

 

जवाहर सर्किल थाने के इंचार्ज दलबीर सिंह के अनुसार इलाज के दौरान युक्ति उमा सुथार की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त राजकुमार जाट गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि उमा सुथार राजकुमार जाट के साथ होटल में गई थी। दोनों युगल पार्टी करके होटल से सुबह 5:00 के आसपास बाहर निकले, इनके साथ और एक जोड़ा भी बाहर आया जिसको सीसीटीवी फुटेज में देखा गया।

गुस्से में आकर वारदात को दिया अंजामयह एक दूसरे के जानकार बताय जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज से ही पता लगा कि इन दोनों के बीच आपसी कहासुनी हो रही थी। इसके बाद आरोपी मंगेश अरोड़ा ने डंडा अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर हमला करने का प्रयास किया, जिसमें नाकाम होने के बाद मंगेश अपनी गाड़ी में जा बैठा और उसमें गाड़ी उमा सुथार और राजकुमार जाट पर चढ़ा दी जिसके कारण राजकुमार जाट छिटककर दूसरी तरफ गिर गया और उमा सुथार गाड़ी के नीचे आ गई जिसको अस्पता

Next Story