सरकारी मोटर से पानी भरने गई युवती से मारपीट, पिता को पत्थर से मारा, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में सरकारी मोटर से पानी भरने से रोकते हुये एक युवती को कुछ लोगों ने पीट दिया। इसी दौरान वहां आये युवती के पिता पर भी पत्थर से हमला कर दिया। शक्करगढ़ पुलिस ने पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया कि तलोदा निवासी सपना कंवर राजपूत 25 पुत्री शिवराज सिंह राजपूत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह रात करीब 8.30 बजे घर से सरकारी मोटर से पानी भरने गई थी । जहां राजू कंवर राजपूत ने सपना को पानी भरने से मना कर दिया और अभद्रता करते हुये गाली-गलौच और मारपीट की। इस बीच शीला कंवर ,चेतना कंवर भी आ गई और उन्होंने भी उससे गाली-गलौच व मारपीट की। इस बीच सपना कंवर के पिता को पता चला तो वो बेटी को लेने वहां आ गये । उन्होंने बेटी से कहा कि लड़ाई नहीं करनी है। इस बीच पीछे से जितेंद्र सिंह राजपूत ने आकर सपना के पिता पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उन्हें सिर में चोट आई। राजेंद्र रैगर व कैलाश चंद्र वैष्णव ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।