अचानक आकर ट्रैक पर बैठे अधेड़ के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी,हो गई मौत

 अचानक आकर ट्रैक पर बैठे अधेड़ के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी,हो गई मौत
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर रेल लाइन पर रविवार दोपहर बायोस्कोप के नजदीक एक अधेड़ अचानक आकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गया और उसके ऊ पर से मालगाड़ी गुजर गई। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद 10 मिनिट तक मालगाड़ी मौके पर खड़ी रही। वहीं जीआरपी, आरपीएफ, सुभाषनगर व प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।  
प्रताप नगर पुलिस और रेलवे सूत्रों के अनुसार, चंदेरिया से सीमेंट का लदान कर एक मालगाड़ी रविवार दोपहर अजमेर की ओर जा रही थी। यह मालगाड़ी  बायोस्कोप के नजदीक पहुंची थी कि एक 50-52 साल का अज्ञात व्यक्ति अचानक रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गया। मालगाड़ी को लोको पायलेट ने ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन जब तक मालगाड़ी रुकी, कई वैगन उक्त व्यक्ति के ऊपर से गुजर चुके थे। हादसे में यह अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मालगाड़ी के गार्ड ने ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर आरपी मीना को घटना से अवगत करवाया। पुलिस ने बताया कि रेलवे एसएम मीना ने जीआरपी, आरपीएफ, सुभाषनगर, प्रताप नगर पुलिस को मौके पर भिजवा दिया। इनके पहुंचने से पहले वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने टेंपो से उक्त व्यक्ति को अस्पताल के लिए रवाना किया, तभी 108 एंबुलेंस भी आ गई। इसके बाद घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। शव की पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। वहीं हादसे के बाद 10 मिनिट खड़ी रहने के बाद मालगाड़ी गंतव्य के लिए रवाना हो गई।   

Next Story