महंगाई राहत शिविरों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं महिला-पुरुष योजनाओं का गारंटी कार्ड प्राप्त कर खुश है लाभार्थी
X
By - Bhilwara Halchal |9 May 2023 1:26 PM GMT
चित्तौड़गढ़, । राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंपों में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे रहे हैं। आज चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सेमलिया ग्राम पंचायत में आयोजित महगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों संग शिविर में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपर्णा गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेश सुराणा ने शिविर का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।
लाभार्थियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। विभिन्न योजनाओं में मोहन लाल जटिया, वैणी बाई, नाथूलाल, नोजी भाई एवं प्रेमी भाई सहित लाभार्थियों को प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को प्रति माह 2000 यूनिट बिजली फ्री, प्रतिमाह 1000 न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 10 लाख का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, 25 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में फ्री राशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना एवं मनरेगा में अब 125 दिन का रोजगार के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। सेमलिया में आयोजित कैंप में नन्दू बाई/जगदीश चन्द्र को 9 योजनाओं का लाभ मिला। लाभार्थियों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों को योजनाओं का गारंटी कार्ड मिलने पर आभार जताया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र खटीक, जिला परिवहन अधिकारी सुमन सहित जिला स्तरीय अधिकारी बड़ी संख्या में महिता-पुरूष उपस्थित रहें।
महंगाई राहत शिविरों का राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव ने किया निरीक्षण
जिले में कपासन विधानसभा क्षेत्र के अनोपपुरा एवं बलारड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत शिविरों का अनुसूचित जाति व वित्त कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) एवं चित्तौड़गढ़ जिले के महंगाई राहत शिविर प्रभारी डॉ. शंकर यादव ने निरीक्षण किया।
उन्होंने कहां कि इन आयोजित शिविरों में अपना पंजीकरण करवाकर पात्र होने पर घोषित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है एवं मुख्यमंत्री की भावना एवं मंशानुरूप महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य हो रहा है। इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के डॉ. गोपाल सालवी द्वारा महंगाई से राहत देने वाली राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में राज्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान वहां पर लगी गांधी हेल्प डेस्क का जायजा लिया और शिविर में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, प्रधान भेरूलाल चौधरी, उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गाडण, डॉ.ललित बोरीवाल, प्रदेश समन्वयक संविधान रक्षक देवेंद्र दयाल सालवी, कपासन नगर अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत, रतन लाल सुखवाल एवं गुड्डू खान आदि मौजूद रहे।
मंगलवार तक एक लाख 66 हजार 530 रजिस्ट्रेशन
महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार तक जिले में एक लाख 66 हजार 530 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ 25067, बेगूं 11883, भैंसरोडगढ़ 12421, भूपालसागर 8416, डूंगला 9225, बड़ी सादड़ी 9797, निंबाहेड़ा 16693, भदेसर 10730, कपासन 8844, राशमी 6508 तथा गंगरार में 6850 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 3449, नगर पालिका कपासन 4450, बेगूं 4017, निंबाहेड़ा 10865, रावतभाटा 4688 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 12627 रजिस्ट्रेशन हुए।
10 व 11 मई को यहां लगेंगे कैंप -
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के तहत 10 मई को चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत सेमलिया, 11 मई को केलझर, 10 व 11 को बेगूं पंचायत समिति के रामपुरिया, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के बिनोता, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के पिण्ड, 11 को राशमी पंचायत समिति के सिहाना, भदेसर पंचायत समिति के लेसवा, 11 को भूपालसागर पंचायत समिति के जाशमा, गंगरार पंचायत समिति के उण्डवा, डूंगला पंचायत समिति के पलौड़, भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के सनिता एवं 10 को कपासन पंचायत समिति के हिण्डोरियां एवं 11 को बामनिया ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे।
प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर -
10 व 11 मई को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 12, 13 व 14 के लिए सर्वोदय आश्रम, चंदेरिया, बेगूं नगर पालिका के वार्ड संख्या 7 में, रावतभाटा नगर पालिका के वार्ड संख्या 13 व 14 में, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 24 में, कपासन नगर पालिका के वार्ड संख्या 8 में, निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 9 में शिविर आयोजित होगा।
स्थाई महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी...
चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, 39 व 59 में स्थाई राहत कैंप लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सावा, विजयपुर, गोसुण्डा, बस्सी, घटियावली, अरनियापंथ एवं पाण्डोली गांव में शिविर लगेंगे। बेगूं पंचायत समिति के पारसोली, पटुण्डा, चैंची, नन्दवाई और बेगूं, गंगरार पंचायत समिति के गंगरार, साड़ास, कांति, रावतभाटा व भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के भैंसरोड़गढ़, बडोलिया, बोराव, जावदा एवं रावतभाटा, कपासन नगर पालिका, कपासन पंचायत समिति, सिंहपुर व उमण्ड, भूपालसागर पंचायत समिति के भुपालसागर व आकोला, राशमी पंचायत समिति के राशमी रूद, सिहलाना, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा एवं निम्बाहेड़ा, भदेसर पंचायत समिति के भादसोड़ा, आवरीमाता व भदेसर, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुम्भ, सांगरिया, बोहेड़ा, बांसी एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका तथा डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, डूंगला एवं चिकारड़ा में राहत शिविर लगेंगे।
Next Story