इन राशियों के घर आएगी ढेरों खुशियां

इन राशियों के घर आएगी ढेरों खुशियां
X

मेष: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता भजन सत्संग सुनने में जी लगेगा, अर्थ दशा भी संतोषजनक रहेगी।

वृष: पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट कुछ बिगड़ा-बिगड़ा सा रहेगा, मन भी टैंस, उदास, परेशान सा रहेगा, मगर कामकाजी दशा संतोषजनक रहेगी।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।

कर्क : टैंस, परेशान तथा डावांडोल मन स्थिति के कारण किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए मन राजी न होगा, नुक्सान का भी डर।

सिंह : आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शुभ कामों में रुचि, मगर घटिया साथियों से फासला रखना चाहिए।

कन्या: जमीनी कामों के लिए सितारा अच्छा, हर फ्रंट पर बेहतरी तथा कामयाबी मिलेगी, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

तुला: उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना हितकर रहेगा।

वृश्चिक:  व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग मेच्योर होगी, वैसे हर मोर्चा पर बेहतरी होगी, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

धनु: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शीत वस्तुओं का इस्तेमाल परहेज से करें क्योंकि गले में खराबी का डर रहेगा।

मकर: खर्चों का जोर, अर्थ दशा पतली रहेगी, लेन-देन के काम भी आंखें खोल कर करें ताकि आप की पेमैंट्स फंस न जाए।

कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी कंसल्टैंसी, टूरिज्म, मैडीसन का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा, मान- सम्मान की प्राप्ति।

मीन: आम सितारा मजबूत राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के सॉफ्ट रुख के कारण कोई प्रॉब्लम हल हो सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।

Next Story