श्रीनाथजी के बीड़े में लगी भीषण आग,  25 बिगे के करीब चारा हुआ जल के राख

श्रीनाथजी के बीड़े में लगी भीषण आग,  25 बिगे के करीब चारा हुआ जल के राख
X

नाथद्वारा  दर्पण पालीवाल,। नगर के समीपवर्ती गांव सालोर में स्तिथ श्रीनाथजी की गौ शाला के पास  सोमवार सुबह मंदिर मण्डल के बीड़े में भीषण आग लग गई । आग लगने की सूचना पर आस पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मंच गई। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना मंदिर मंडल को दी ।जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां राजसमंद ओर नाथद्वारा की मौके पर पहुंची। तीन ,चार घंटे  की  कड़ी मेहनत के बाद और दमकल कर्मियों की सूझ बूझ से आग पर काबू पाया गया। आग से करीब  25 बिगा जमीन पर
सुखी घास व झंडियां जल गई व पेड़ों को नुकसान पहुँचा है और बीड़े में लगी घास इस आग में जल कर नष्ट हो गई। आग लगने का कारण मालूम नही चल पाया है।
फायरमैन विजेश गहलोत ने बताया कि आग से बीड़े में गास व कई पौधे जल गए पर समय पर दमकल के पहुँचने से आग को ओर अधिक फैलने से रोक लिया गया, फिलहाल आग जलने के कारणों का पता नही चल पाया है पर गर्मी के दिनों में सुखी घास व झाड़ियों में जल्दी आग जल उठती है जो  भीषण  रूप ले लेती है, इसके पीछे भूलवश फेंकी गई बीड़ी सिगरेट या विधुत लाइनों में हुई स्पार्किंग कारण भी हो सकता है ।

Next Story