नोएडा के गौर सिटी के फ्लैट में लगी भीषण आग , चारों तरफ फैला धुआं, मची अफरातफरी

नोएडा के गौर सिटी के फ्लैट में लगी भीषण आग , चारों तरफ फैला धुआं, मची अफरातफरी
X

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सोसायटी के 16 एवेन्यू के दो फ्लैट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग बंद फ्लैट में लगी थी। आग इतनी भीषण है कि इसने देखते ही देखते दूसरे फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस फ्लैट में कई लोग फंसे हुए हैं। 

धुएं से सोसाइटी में मची अफरातफरी

आसमान में धुएं का गुबार छाने से सोसाइटी निवासियों में अफरातफरी मच गई। स्थिति को देखते हुए एहतियात के दौर पर लोग घरों से बाहर आ गए। घटनास्थल पर एंबुलेंस भी पहुंची है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सूचना पर घटनास्थल पर दकमल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने पहुंची हैं। वहीं, फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। 

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पहले  फ्लैट में रहने वाला पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ है। इस वजह से फ्लैट बंद पड़ा है। 

आग की लपटों को बुझाने और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता के लिए आस-पास के इलाकों से फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर बुलाया गया। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक आग से हुए नुकसान की पूरी जानकारी नहीं चल सकी है।

 

Next Story