दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में अफरा-तफरी

दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में अफरा-तफरी
X

चंबा के चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत (शंतेवा चिल्ली) के गांव रूंडाल में भीषण अग्निकांड में दो मंजिला मकान जल कर स्वाह हो गया। जिससे प्रभावित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रभावित की पहचान परसोत्तम पुत्र कदारा गांव रूंडाल ग्राम पंचायत (शंतेवा चिल्ली) तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। 


सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम समेत उपमंडलाधिकारी नागरिक चुराह भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम के जवानों ने ग्रामीणों संग मिल कर आग बुझाने का कार्य आरंभ कर दिया। बताया जा रहा है कि घर में शादी समारोह की तैयारियों के चलते वीरवार सुबह अमूमन 9:30 सिलेंडर फटने से ये अग्निकांड हुआ। इस अग्निकांड के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। उपमंडलाधिकारी चुराह शशी पाल शर्मा ने बताया कि भीषण अग्निकांड से दो मंजिला मकान जलने की सूचना है। अग्निशमन विभाग की टीम और ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

 

Next Story