सीआई बनकर मोबाइल व्यवसायी को लगाया चूना, शाहपुरा में वारदात

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। अपने आप को शाहपुरा थाने का सीआई बताकर एक ठग ने मोबाइल व्यवसायी को 18 हजार रुपये का चुना लगा दिया। धोखाधड़ी को लेकर व्यवसायी ने कथित सीआई के खिलाफ शाहपुरा थाने में केस दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, शाहपुरा जिले के टोपा गांव के 22 वर्षीय कालूलाल पुत्र खेमराज मीणा की कस्बे में अक्षिता मोबाइल शॉप है। कालू की दुकान पर 20 फरवरी को एक आदमी आया। उसने खुद को शाहपुरा थाने का सीआई बताते हुये कहा कि उसे एक मोबाइल की आवश्यकता है । इस पर कालू ने उसे कई मोबाइल दिखाये। उसे एक वीवो कंपनी का मोबाइल पसंद आया, जिसकी कीमत 18 हजार रुपये है। उक्त व्यक्ति ने कालू से कहा कि उसके पास अभी पैसे नहीं है। उसने मोबाइल ले जाने व कल पेमेंट देने की बात कालू से कही। साथ ही उक्त कथित सीआई ने खुद को नारेडा, दूदू निवासी सुरेश जाट बताया। इसके चलते कालू ने विश्वास कर उक्त कथित सीआई को मोबाइल दे दिया। इसके बाद उसने न तो आज तक मोबाइल लौटाया और न ही मोबाइल का भुगतान किया। इसके चलते कालू शाहपुरा थाने पहुंचा, जहां उसने उक्त घटना की जानकारी देते हुये उक्त सुरेश जाट के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि इस नाम का कोई व्यक्ति शाहपुरा थाने में नहीं है। कालू का कहना है कि उक्त व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी बनकर उसे विश्वास में लेकर धोखाधड़ी की है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 420, 406 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।