चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिछेगा सड़को का जाल 11 करोड़ 6 लाख रुपए की स्वीकृति जारी

चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिछेगा सड़को का जाल 11 करोड़ 6 लाख रुपए की स्वीकृति जारी
X

चितौड़गढ़ ।  विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से 8 सड़क 1 अन्य कार्यों के लिए 11 करोड़ 6 लाख रुपए की स्वीकृतिया जारी।

राज्यमंत्री की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड के अध्यक्ष जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा में आधारभूत सुविधाओ को मजबूत करने के लिए चंपा खेड़ी - अमरपुरा डामर सड़क ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा 50 लाख 1 किमी , केसरपुरा - भील गट्टी डामर सड़क ग्राम पंचायत धीरजी का खेड़ा 100 लाख 2 किमी, बड का अमराणा - मुख्यमार्ग  ग्राम पंचायत सामरी 150 लाख 3 किमी , पाटनिया - मगरिया तलाई ग्राम पंचायत शंभूपुरा 170 लाख 2.5 किमी , मुख्य सड़क - भूतिया खुर्द ग्राम पंचायत नाहरगढ़ 50 लाख 1 किमी, माताजी की ओरडी - जोगणिया माता मुख्य सड़क ग्राम पंचायत गिलुंड 75 लाख 1.5 किमी,  विजयपुर - भूखी माताजी ग्राम पंचायत विजयपुर 210 लाख 3.5 किमी ,  चिकसी जीएसएस - जीतावल रोड ग्राम पंचायत चिकसी 150 लाख 3 किमी , 2 रूम निर्माण मय टॉयलेट सोलर पैनल एमपीपीजी कॉलेज 151 लाख रुपए नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के लिए 11 करोड़ 6 लाख रुपए राशि की स्वीकृतिया जारी हुई है कांग्रेस जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया है।

Next Story