महिला को जुड़वा बच्चे होने के बाद एक नवजात की मौत, पिता ने लापरवाही का चिकित्सालय स्टॉफ पर लगाया आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन। 24 साल की रसदपुरा गांव की एक महिला को जुड़वा बच्चे होने के बाद एक नवजात की बुखार आने के बाद मौत हो गई। महिला के पति ने अस्पताल स्टॉफ की लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुये रात को पोस्टमार्टम की बात कही, जबकि सुबह पुलिस और पोस्टमार्टम काईवाई से इनकार कर दिया।
भीमगंज थाने के एएसआई शंभुलाल ने बीएचएन को बताया कि बिजौलियां थाने के रसादपुरा गांव की हीना बानो को प्रसव पीड़ा होने पर 17 सितंबर को जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। 18 सितंबर को हीना बानो ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया।हीना बानो का सीजेरियन हुआ था। उधर, महिला के पति का आरोप है कि जुड़वा दो में से एक बच्चे को बुखार आने के बाद नर्सिंग स्टॉफ ने समय पर सुनवाई नहीं की, जिससे उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई थी।
महिला का यह भी कहना था कि ऐसा किसी और के साथ न हो, इसके चलते वह नवजात बच्चे का पोस्टमार्टम करवाना चाहता है। इसके चलते रात में पुलिस ने नवजात के शव को मोर्चरी में रखवा दिया था। मंगलवार सुबह भीमगंज थाने से पुलिस पोस्टमार्टम कराने अस्पताल पहुंची, जहां नवजात के पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके चलते बिना पोस्टमार्टम नवजात का शव उसके पिता को सौंप दिया गया।