स्कूल की दीवार तोड़ कर बनाया रास्ता
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ सेवा संस्थान द्वारा रविवार को आयोजित हेलमेट वितरण कार्यक्रम में लिये आयोजकों ने मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि की दीवार तोड़कर हेलमेट वितरण का रास्ता बनाया, वही कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद स्कूल के खेल मैदान में कचरा बिखरा होने के साथ ही परिसर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर नमो सुरक्षा कवच अभियान चलाकर जिले में 18 हजार नागरिकों को निःशुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। मेजट नटवर सिंह शक्तावत राउमावि में हजारों बाईक सवार लोग समयानुसार पहुंच गये, जहां सभी को हेलमेट वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया। इससे पूर्व स्कूल परिसर में हेलमेट से भरे ट्रक और अन्य भारी वाहनांे की आवाजाही के लिये स्टेडियम व स्कूल परिसर के बीच बनी दीवार को तोड़ दिया गया। जहां से वाहनो को स्कूल परिसर मंे प्रवेश कराये गये। भारी वाहनों व बारिश के कारण परिसर का खेल मैदान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इतना ही नहीं हेलमेट वितरण के बाद परिसर मंे खाली कार्टून व हेलमेट की खाली थेलियों के जमावड़ा पूरे खेल मैदान में पसरा रहा, जिसे अगले दिन सोमवार को भी किसी ने हटाने की जहमत तक नहीं उठाई।