छतरपुर में गधे पर बैठकर विकास यात्रा में पहुंचा शख्स, भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं के खिलाफ जताया विरोध

छतरपुर में गधे पर बैठकर विकास यात्रा में पहुंचा शख्स, भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं के खिलाफ जताया विरोध
X

छतरपुर में एक परेशान शख्स गधे पर बैठकर विकास यात्रा में पहुंच गया और अजीबोगरीब तरीके से विरोध जताया। इस वजह से विकास यात्रा में मौजूद नेता, अधिकारी और कर्मचारी असहज हो गए। इस दौरान वे सब एकदूसरे की बगलें झांकते और यहां-वहां चुपचाप भागते नजर आए।जिले भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस सिलसिले में आज शनिवार को छतरपुर शहर में नगर पालिका की ओर से वार्ड नंबर दो सौरा रोड में विकास यात्रा पहुंची थी। वहीं टेंट लगाकर कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसी दौरान एक युवक मंजू अग्रवाल ढोल नगाड़ों के साथ गधे पर बैठकर विकास यात्रा के कार्यक्रम में पहुंच गया। वहां उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर आवाज उठाई।

‘जनता को गधा समझा जाता है, इसलिए गधे पर आया’
गधे पर बैठ कर विकास यात्रा में आने के सवाल पर मंजू अग्रवाल ने कहा कि यहां के भ्रष्ट अधिकारी जनता को गधा समझ रहे हैं। जनता का कोई भी काम नहीं हो रहा है। अब चारों तरफ गधे ही गधे दिखाई दे रहे हैं। वहीं, मंजू अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार तो जनता के लिए लाभकारी योजनाएं निकालती है। लेकिन यहां के भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारी, नेता भ्रष्टाचार करते हैं। इस कारण जनता को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

मंजू अग्रवाल ने अपने गधे को नगर पालिका अध्यक्ष और CMO की गाड़ी के बगल में खड़ा किया। वह गाड़ी के सामने गधे पर बैठे रहकर नारेबाजी करते रहे। फिर विकास यात्रा स्थल में पहुंचे। वहां भाजपा नेताओं ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उल्टा उन्होंने नेताओं से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही।

नगरपालिका अध्यक्ष ने मामले से जताई अनभिज्ञता
इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया से बात करने की कोशिश की गई। इस पर वे मामले से अनभिज्ञता जताते हुए नजर आईं और अपनी विकास यात्रा और जन समस्याओं को सुलझाने की बात करती रहीं। विकास यात्रा में ढोल-नगाड़े के साथ गधा आ जाने के बारे में वे कुछ भी नहीं बता सकीं और मामले से बचतीं नजर आईं। जबकि गधा और उस पर बैठा मंजू अग्रवाल उनके सामने ही घूमता रहा।

Next Story