विचारों से होता है व्यक्ति का चरित्र निर्माण - प्रमोद दशोरा

विचारों से होता है व्यक्ति का चरित्र निर्माण - प्रमोद दशोरा
X

चित्तौड़गढ़:- अच्छे अथवा बुरे विचारो के कारण ही व्यक्तिअपना कर्म करता है और उन्हीं कर्माें के आधार पर ही व्यक्ति का चरित्रनिर्माण होता है । स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से बालक बालिकाओं को जीवन जीने की कला के साथ-साथ परिवार, समाज व देश के प्रतिउनके कर्तव्य के बारे में बताकर उन्हें सुनागरिक के रूप में तैयार किया
जाता है। स्काउट गाइड शिविरों के अन्तर्गत बालक-बालिकाओं मेंआत्मविश्वास, अनुुशासन, स्वाबलम्बन, नेतृत्व, साहस, भाईचारा, प्रकृति प्रेम,पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा, देश प्रेम एवं कला-कौशल जैसे गुणों काविकास कर उनका सर्वागीण विकास किया जाता है। यह बात अति. जिला परियोजनासमन्वयक समसा चित्तौड़गढ़  प्रमोद कुमार दशोरा ने स्काउट गाइडजिला मुख्यालय पर संचालित बी.एस.टी.सी. स्काउट गाइड ग्रुप वार्षिक शिविरअवलोकन के दौरान संभागियों को अपने उद्बोधन में कही।चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट चित्तौड़गढ़ ने बताया किदिनांक 20 से 26 फरवरी 2023 तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बी.पी. पार्ककिला रोड़ चित्तौड़गढ़ पर बी.एस.टी.सी. छात्राध्यापक वछात्राध्यापिकाओंका स्काउट गाइड ग्रुप शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डाइटचित्तौड़गढ़, मेवाड़ यूनिवर्सिटी गंगरार एवं श्रीनाथ बी.एस.टी.सी.काॅलेज के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र व छात्रा अध्यापक सहभागिता कर रहेहै। शिविर के अन्तर्गत स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पाॅवेल व उनकीपत्नी लेडी बेडेन पाॅवेल के जन्म दिवस 22 फरवरी को पूरे विश्व में वश्वस्काउट दिवस व गाइड चिन्तन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर परस्काउट गाइड ने अहिंसा रैली निकाल कर शान्ति का सन्देश दिया। रैली में
सत्यनारायण सोमानी, कैलाश चन्द्र अहीर, सचिव देवकी नन्दन वैष्णव, वरिष्ठस्काउटर  अखिलेश श्रीवास्तव,   अनिक्षित श्रीवास्तव ने अपनी सेवाये प्रदानकी ।शिविर संचालक चतर सिंह राजपूत ने बाताया कि शिविर में संभागियों कोस्काउट गाइड आन्दोलन की जानकारी, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डागीत,राष्ट्रगान, ध्वज शिष्टाचार, ध्वज के प्रकार, पायनीयरिंग, प्राथमिक सहायता, खोज केचिन्ह, अनुमान लगााना, हाइक, सामुदायिक विकास कार्यक्रम, लेे आउट एवंगैजेट््स, गणवेश एवं रखरखाव, स्वावलम्बन, साहसिक व साॅस्कृतिक गतिविधिआदि विषयों का प्रशिक्षण देकर समाज व देश सेवा हेतु तैयार रहने काप्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में  सत्यनारायणसोमानी, लक्ष्मी लाल आचार्य, कैलाश चन्द्र अहीर, गाइडर नेहा टेलर, सर्विस रोवर युवराज तम्बोली अपनी सेवाये दे रहे है।

Next Story