ननिहाल में छात्रा चुन्नी का फंदा गले में डालकर पंखे से लटकी, मौत

भीलवाड़ा संपत माली । शहर की संतोष कॉलोनी में एक छात्रा ने फंासी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा ने पेपर बिगडऩे के चलते यह कदम उठाया है। हालांकि पुलिस को दी गई रिपोर्ट में खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक आरएल तेली ने बीएचएन को बताया कि संतोष कॉलोनी में अजूबा नर्सरी के पास अपने ननिहाल में बचपन से रह रही राधिका 18 पुत्री गोपेश पारीक 12 वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। रविवार रात साढ़े नौ बजे राधिका खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई। इसके बाद सोमवार सुबह साढ़े सात बजे तक जब राधिका कमरे से बाहर नहीं आई तो नाना ने उसे आवाज दी, लेकिन राधिका ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते मामा सुनील ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो राधिका कमरे में चुन्नी के फंदे से पंखे पर झुलती मिली। परिजनों ने राधिका को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राधिका को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
एएसआई तेली ने बताया कि परिजनों से मौखिक जानकारी मिली कि राधिका के पेपर चल रहे थे। उसका कोई पेपर बिगड़ गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि राधिका ने इसी कारण से यह कदम उठाया हो। हालांकि खुदकुशी के कोई कारण अभी सामने नहीं आये हैं।