सरकारी रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर दीवार बनाई, विरोध करने पर दबंगों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट
दर्पण पालीवाल नाथद्वारा। राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के झालो की मदार में कुछ भूमाफियाओं द्वारा सरकारी रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर दीवार बनाने का मामला सामने आया है। इसका विरोध करने पर दबंगों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की और एक महिला की लज्जा भंग भी की। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित पक्ष ने खमनोर थाने में दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज पीड़ित पक्ष ने नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। पीडित शंकर सिंह ने बताया कि झालो की मदार के राजस्व गांव मौखाड़ा में उसकी पुश्तैनी जमीन है। जिसके पास ही आराजी संख्या 1591 बिलानाम रास्ता किस्म की जमीन है। जिस पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर दीवार बना दी और वहां गेट लगा दिया। जिससे ग्रामीणों को आवा गमन में परेशानी हो रही है इसका विरोध करने पर दबंगों ने न सिर्फ उसके परिवार के साथ मारपीट की बल्कि उसकी माता की लज्जा भी भंग की। जिसकी शिकायत के साथ फोटो और वीडियो भी उन्होंने खमनोर थाने में उपलब्ध करवाए, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब दबंग उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस पर विधायक मेवाड ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।