151 कलशों की जल यात्रा निकाली

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती जित्या माफी गांव में लक्ष्मी नारायण मंदिर जिर्णोद्धार को लेकर नव कुंडात्मक हरिहर महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार से हो गई, महायज्ञ की शुरुआत जल यात्रा के साथ हुई, जल यात्रा में 151 महिला एवं बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई । ग्रामीण प्रकाश शर्मा ने बताया कि गांव में छोटे लक्ष्मी नारायण मंदिर का जिर्णोद्धार को लेकर स्वर्ण कलश, प्रतिष्ठा महोत्सव एवं कुंडात्मक हरिहर महायज्ञ की शुरुआत गुरुवार से हुई, नौ दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार सुबह जोड़े की हेमाद्रि यानि शुद्धिकरण किया गया, इसके बाद प्रातः 10:15 बजे गाजे बाजे व ढोल नगाड़े के साथ बड़े लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंचे, जहां पर बोली लगाई गई, जिसमें गंगा माता कलश की बोली नंदलाल शर्मा तथा प्रधान जोड़े की बोली प्रहलाद शर्मा ने लगाई, इसके बाद दोपहर 1:15 बजे बड़े लक्ष्मी नारायण मंदिर से पूजा अर्चना के बाद जल यात्रा शुरू हुई, जल यात्रा में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के बैवाण के साथ 151 महिलाएं व बालिकाएं सिर पर मिट्टी के कलश लेकर जल यात्रा में शामिल हुई, महिलाएं, युवक-युवतियां भजनों पर नाचते हुए चले, जल यात्रा गाजे-बाजे के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंडप स्थल तक पहुंची, जहां दोपहर 3:00 बजे मंडप प्रवेश किया गया, इसके बाद यज्ञाचार्य याज्ञिक सम्राट पंडित गिरिधर रामजी त्रिवेदी बनारस काशी ने पूजा अर्चना कर देवी देवता का आह्वान किया, वही नौ हवन कुंडों पर 17 जोड़ों ने पूजा अर्चना की । 8 मार्च को मंदिर जिर्णोद्धार, स्वर्ण कलश की स्थापना व महा आरती के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी तथा प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी ।।