चलती टेªन में चढते समय पैर फिसलने से युवक की मौत
X
By - piyush mundra |16 July 2023 7:17 PM IST
चित्तौड़गढ़। शंभुपुरा रेल्वे स्टेशन पर रविवार को चलती ट्रेन में चढते समय पैर फिसलने से युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक सावा स्थित सुसराल से पुनः मंदसौर घर के लिये जा रहा था। आरपीएफ एएसआई सुभाष शर्मा ने बताया कि मंदसौर निवासी 26 वर्षीय रूपेश पिता राजू नाथ सावा में ससुराल ने पुनः लौटकर अपने घर मंदसौर जाने के लिये रेल्वे स्टेशन पहुंचा। उस दौरान उदयपुर-मंदसौर चलती ट्रेन में गलत दिशा से चढते समय रूपेश का पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आ गया। रेल्वे कार्मिको ने आरपीएफ पुलिस को सूचना देने के साथ ही एम्बुलंेंस से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ पुलिस ने युवक के शव को जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखवाने के साथ ही परिजनो को सूचित कर दिया।
Next Story