नशे में तेज रफ्तार कार चला रहे युवक ने मारी छह लोगों को टक्कर, चार घायल
इंदौर के समीप जाम गेट मार्ग पर एक कार चालक ने छह लोगों को टक्कर मार दी। जिनमें चार की हालत गंभीर है, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आईं है। ग्रामीणों ने बताया कि कार चला रहा युवक नशे में था। तेज स्पीड के कारण कार ने संतुलन खो दिया और सड़क पर चल रहे दूसरे बाइक सवारों और पैैदल यात्रियों को टक्कर हो गई।
जाम गेट की तरफ से एक कार चालक तेज गति से कार चलाकर लाया। पहले उसने दो बाइक चालकों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद भी कार नहीं रुकी और पैदल चल रही एक महिला को पीछे सेे टक्कर मार दी। महिला की हालत गंभीर है। इसके बाद युवक कार को फिर भगाने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। कार चालक नशे में था और ग्रामीणों से भी बदसलूकी करने लगा।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और कार भी जब्त कर ली। इस हादसे में टक्कर लगने से चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए है और दो को मामूली चोंटें आईं है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो युवकों को सिर में गंभीर चोटें आईं है।