रात में घर लौट रहे युवक को पहले रोड़ पर और फिर घर ले जाकर पीटा, तीन हजार रुपये छीने, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर से अपने घर आजाद नगर लौट रहे युवक को विशाल मेगा मार्ट के सामने कुछ लोगों ने पीट दिया और इसके बाद आरोपित, पीडि़त को अपने घर ले गये और वहां भी मारपीट की। युवक से तीन हजार रुपये भी छीन लिये। इतना ही नहीं, पीडि़त को आरोपितों ने अपने घर ले जाकर भी मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की। इसे लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आजाद नगर में किराये से रहने वाले चित्तौडग़ढ़ निवासी नागेंद्र पुत्र शंकर नागर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका बेटा गजेंद्र नागर रात में बाइक पर आजाद चौक से अपने घर लौट रहा था। विशाल मेगा मार्ट के सामने रवि व उसके साथी गीतेश व अन्य लोगों ने गजेंद्र के साथ मारपीट की जिससे उसे सिर व शरीर पर चोटें आई। इसके बाद गजेंद्र को रवि व गीतेेश अपने घर ले गये, जहां सभी परिवार वालों ने मारपीट की तथा धर्मेंद्र व कंचन सहित अन्य जान से मारने की कोशिश की । गजेंद्र को लहूलुहान कर दिया। रवि के साथ तीन-चार आदमी और थे । इन लोगों ने गजेंद्र से तीन हजार रुपये भी छीन लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
